R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं कक्षा की 1.25 लाख छात्राओं को अब साइकिलों का वितरण 12 दिसम्बर को किया जाएगा। 9वीं से 12वीं कक्षा की 14 दिसम्बर से शुरू होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा को देखते हुए शेड्यूल में बदलाव किया गया है। पहेले साइकिल वितरण का कार्यक्रम 14 दिसम्बर को रखा गया था। राज्य सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर 9वीं कक्षा की पात्र 3.25 लाख छात्राओ में से 1.25 लाख को ब्लॉक वार आयोजित होने वाले वर्चुअल कार्यक्रम के तहत साइकिल का वितरण किया जाएगा।
इस योजना के तहत प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलो में पढने वाली 9वीं कक्षा की छात्राओ को साइकिल दी जाती है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की और से सभी जिलो को साइकिल वितरण के निर्देश दिए गए है। इस प्रोग्राम के लिए 12 दिसम्बर को सभी जिलो मे वर्चुअल कार्यक्रम होंगे। सभी नोडल स्कूल अपनी आवश्यकता पहेले ही बता दे, जिसके आधार पर साइकिल सेंटर पर भेजें और वंही पर साइकिल के पुर्जे जोड़कर तैयार की जाएगी। विदित रहे कि शिक्षा सत्र 2024-25 में राज्य की 3.25 लाख बालिकाओ को साइकिल के लिए पात्र है। वर्चुअल कार्यक्रम के बाद शेष रही लाख बालिकाओ को भी साइकिल का वितरण किया जाएगा।