खाजूवाला, खाजूवाला 4 केएचएम की आरडी 13-14 के पास बिती राति नहर में 100 फूट का कटाव आने से नहर टूट गई। जिसके बाद किसानों ने अधिकारियों को सूचना दी। सोमवार सुबह सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और नहर को बनाने का कार्य शुरू किया। वहीं शाम तक नहर बनाकर 180 क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया है।

पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा ने बताया कि दंतौर के केएचएम नहर की आरडी 13-14 के पास रविवार देर रात्रि को नहर टूट गई। जिसके बाद किसानों द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। वहीं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां नहर पर रिलाईनिंग का काम भी चल रहा है। वहीं किसानों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार के द्वारा नहर के किनारे पेड़ करवाया जिससे नहर टूटी है। वहीं नहर टूटने सोमवार को किसानों की बारियां पीट गई। यहां अधिकारियों से मांग की गई कि नहर में अतिरिक्त पानी चलाकर जिन किसानों की बारियां पीटी है उन्हे पानी दिया जाए।
अधिशासी अभियन्ता ओमप्रकाश रेगर ने बताया कि देर रात्रि को केएचएम डाफ लगने से नहर टूट गई। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और पूरे दिन में नहर को बनाकर देर शांम तक उसमें 180 क्यूसेक पानी चला दिया गया है।
वर्जन
खाजूवाला के केएचएम नहर में 100 फीट का कटाव होने की सूचना मिली। जिसपर अधिकारियों से वार्ता कर नहर को जल्द सही करने व वंचित किसानों को अतिरिक्त पानी चलाकर देने के लिए कहा गया। वहीं इस सम्बन्ध में अधीक्षण अभियन्ता व मुख्य चीफ इंजीनियर हनुमानगढ़ से वार्ता कर नहर में अतिरिक्त पानी चलाने के लिए कहा गया है।
डॉ. विश्वनाथ मेघवाल
पूर्व विधायक, खाजूवाला।