











खाजूवाला, ग्राम पंचायत कुण्डल में बुधवार को प्रशासन गाँवों के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय विधायक गोविन्दराम सहित ब्लॉक के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में सामाजिक न्याय अधिकारी विभाग द्वारा ग्राम पंचायत कुण्डल के युवक राजकमल पुत्र रामदयाल को विलचेयर प्रदान की गई। राजकमल लॉकोमोटर डिस्एबिलिटी के कारण चलने में कठिनाई होती थी। साथ ही उसके हाथों में भी विकलांगता है। जिसके लिए राजकमल को विलचेयर दी गई।
ग्राम विकास अधिकारी अरविन्द बेनीवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत कुण्डल में बुधवार को प्रशासन गाँवों के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोगों के रुके हुए कार्य हुए। जिसमें जाति-मूल-प्रमाण आदि 261 जारी किए गए, नए जोब कार्ड 43 बनाए गए, प्रधानमंत्री आवास में 4 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त व 2 लाभार्थियों को तृतीय किस्त जारी की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 117 नए आवेदनों को स्वीकृति दी गई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 37 शौचायलों की स्वीकृति दी गई वहीं 100 पट्टे जारी किए गए। राजस्व विभाग के 120 नामान्तरण, राजस्व अभिलेख शुद्धिकरण 108, खाता विभाजन 11, 4 प्रकरणों में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया, सीमाज्ञान के 4, नकल जारी की 105 आदि लोगों के कार्य किए गए।
शिविर में स्थानीय विधायक गोविन्दराम मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह, तहसीलदार गिरधारी सिंह, कार्यवाहक विकास अधिकारी जयप्रकाश सिन्धी, सरपंच रितुदेवी, सरपंच प्रतिनिधि महावीर तरड़, ग्राम विकास अधिकारी अरविन्द बेनीवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामकुमार तेतरवाल, पंचायत समिति सदस्य हिना, लेखराम सहारण, छेलाराम गोदारा, रामकुमार मेघवाल, बुधराम भाम्भू, मोहम्मदीन पडि़हार, यूसुफ कोहरी, किशोरी लाल, राकेश खीचड़, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

 
 