भैरू बाबा के लगाया 101 किलो रोटे का भोग

खाजूवाला, खाजूवाला भैरू मंदिर में मंदिर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर भैरू बाबा के 101 किलो रोटे का प्रसाद चढ़ाया गया। वही मंदिर परिसर में जागरण का आयोजन भी किया गया।
कमेटी के श्यामसुंदर राठी ने बताया कि खाजूवाला भैरू मंदिर में 101 किलो रोटे का प्रसाद भक्तों द्वारा चढ़ाया गया। वही मंदिर स्थापना दिवस के उपलक्ष पर भैरू मंदिर में जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें विष्णु भगत अलसीसर घडसीसर वालों द्वारा बाबा के गुणगान गाये गये तथा इस मौके पर दर्जनों श्रद्धालुओं ने बाबा के धोक लगाकर प्रसाद चढ़ा कर मनौतीया मांगी व विशाल जागरण का आनंद लिया।