R खबर, सीमा सुरक्षा बल ने गुजरात के कच्छ में पाकिस्तान की दो नौकाओं को जब्त किया है, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी कई बार मछली पकड़ने वाली पड़ोसी देश की नौकाओं को पकड़ा जा चुका है।
पिछले साल अगस्त और मई में इसी जगह पाकिस्तानी नौका को सुरक्षा बल ने पकड़ा था। गुरुवार दोपहर सामान्य क्षेत्र (हरामी नाला) में पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं और मछुआरों की मुठभेड़ की घुसपैठ की सूचना भी मिली थी। बीएसएफ डीआईजी ने भुज के लगभग 300 वर्ग किलोमीटर के इलाके में तुरंत बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है।

