हवाला कारोबार से जुड़े युवक के घर पर हंगामा, दो हिस्ट्रीशीटर सहित 11 जनों को किया गिरफ्तार

हवाला कारोबार से जुड़े युवक के घर पर हंगामा, दो हिस्ट्रीशीटर सहित 11 जनों को किया गिरफ्तार

श्रीडूंगरगढ़। हवाला कारोबार से जुड़े एक युवक घर पर हंगामा होने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने 2 हिस्ट्रीशीटर सहित 11 जनों को गिरतार किया है। जानकारी के अनुसार 19 मई की रात्रि में गांव ऊपनी की रोही से एक युवक ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग उसके माता-पिता को परेशान कर रहे है। इस दौरान थाने से गश्त पर निकले हैड कांस्टेबल भगवानाराम, कांस्टेबल कुष्ण कुमार, नरेंद्र कुमार, पेमाराम, डीआर रामनिवास की टीम ऊपनी की रोही में फोन करने वाले पवन गुरावा की ढाणी पहुंचे। पुलिस को मौके पर पवन व उसके पिता परमेश्वरलाल गुरावा सहित 10-11 लोग मिले। हैड कांस्टेबल भगवानाराम ने बताया कि पूछताछ करने पर पता चला कि पवन मनी ट्रांसफर का कार्य करता है और ये लोग पवन से लेन देन का हिसाब करने आए है। तभी वहां बैठे 10-11 लोगों ने एक ही स्वर में उत्तेजित होकर पवन पर रुपए नहीं लौटाने व पुलिस बुलाने की बात कहते हुए झगड़ा करने लगे। वहां मौजूद परमेश्वर व उसके साथी पुलिस से उलझने लगे और पवन को रुपए नहीं देने पर देख लेने की धमकी देने लगे। पुलिस ने बीचबचाव कर समझाइश का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और धमकियां देकर झगड़ा रने लगे।