











खाजूवाला, 127 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने बच्चों के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया बच्चों की साइकिल रैली को वाहिनी बावा अध्यक्षा नीरा पंवार ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया। उन्नीस बच्चों की यह साईकिल रैली वाहिनी मुख्यालय से दो एसटीआर,15 एमडी, 13 एमडी ,14 एमडी, 12 एमडी एन सी ए पब्लिक स्कूल होते हुए वाहिनी मुख्यालय में पहुंची। इस अवसर पर वाहिनी कमांडेंट अमिताभ पंवार ने बताया कि इस रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य बच्चों को राष्ट्रीय एकता विकसित करने, भाईचारे आपसी सद्भावना का विकास करना है क्योंकि भाईचारे सद्भावना एवं आपसी सहयोग से राष्ट्रीय एकता मजबूत होती है। शरीर को स्वच्छ रखने के लिए हमें व्यायाम की जरूरत पड़ती है। साइकिल से शरीर के हर हिस्से की एक्सरसाइज हो जाती है। हमें खेलों के प्रति रूचि विकसित करनी चाहिए। क्योंकि पहला सुख निरोगी काया है इस अवसर पर वाहिनी लक्ष्मी नारायण मीणा (दिव्तीय कमान अधिकारी), दीपक कुमार उप कमाण्डेन्ट, विनय कौशल उप कमांडेंट, संजय सिंह उप कमांडेंट एसएम अरविंद सिंह इंस्पेक्टर जी तारा चंद यादव एवं समस्त अधीनस्थ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

