











R खबर, भरतपुर में 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म कर उसका गर्भपात कराने का मामला सामने आया है।
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने बताया कि 13 वर्षीय बेटी के साथ आरोपी मूलचंद एक डेढ़ साल से यौन शोषण कर रहा है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि 6 महीने पहले उसकी बेटी गर्भवती हुई तो उन्हें इस बारे में पता चला। जिसके बाद आरोपी मूलचंद और बेटी को अलवर ले गए। जहां उन्होंने किसी निजी अस्पताल में उसका गर्भपात करवा दिया। यह बात किसी को बताने पर बेटी और उसके छोटे भाई को जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मंगलवार को आरोपी मूलचंद को गिरफ्तार कर लिया है।

