rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

शर्तों के उल्लंघन पर प्रदेश में नियुक्त 134 पीटीआई बर्खास्त, बीकानेर के 4 अभ्यर्थियों की नियुक्ति निरस्त

बीकानेर। राज्य सरकार ने पीटीआई भर्ती परीक्षा -2022 में फर्जीवाड़ा करने वाले बीकानेर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में नियुक्त 134 शारीरिक शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने इनकी नियुक्ति निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं। दरअसल, पूर्व सरकार के कार्यकाल में हुई पीटीआई भर्ती -2022 में फर्जी डिग्रियों की बात सामने आई थी। जिसके बाद राज्य सरकार ने चयनित अभ्यर्थियों की डिग्रियों की जांच करवाई। जांच में कई डिग्रियां फर्जी पाई गईं। इसी भर्ती से बीकानेर जिले के विभिन्न ब्लाकों में कार्यरत चार शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त की गई है। डीईओ माध्यमिक गजानन सेवग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। हालांकि नियुक्ति आदेश जारी करने से पहले संबंधित अभ्यर्थियों को नोटिस जारी कर व्यक्तिगत सुनवाई का भी मौका दिया गया था। जांच में‌ सामने आया है कि इन अभ्यर्थियों की बीपीएड- डीपीएड की डिग्री पीटीआई भर्ती परीक्षा के बाद की है। जबकि कर्मचारी चयन आयोग जयपुर की ओर से जारी की गई भर्ती विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया था कि परीक्षा की तिथि तक संबंधित अभ्यर्थी को प्रशैक्षणिक योग्यता अर्जित करना अनिवार्य होगा।