मौके पर टेल के किसानों के साथ मारपीट, देर रात्रि पुलिस थाने पहुंचे दर्जनों किसान, थाने में सिंचाई विभाग ने दिया परिवाद
खाजूवाला, खाजूवाला के चक 14 बीडी (बी) के मोघे के साथ तोडफ़ोड़ करने व नहर को क्षतिग्रस्त करने की सूचना मिलने पर बीती रात नहर के अन्तिम छोर के किसानों ने 14 बीडी बी पहुंचकर हंगामा किया। यहां अज्ञात किसानों द्वारा मोघों के साथ छेड़छाड़ करने की सूचना इन किसानों को मिली थी। जिसपर रात्रि को ही सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्ता को सूचना दी गई और अधिकारी गण मौके पर पहुंचे। इसके बाद रात्रि को ही पुलिस थाना खाजूवाला में दर्जनों की संख्या में किसान व सिंचाई विभाग के अधिकारी परिवाद लेकर पहुंचे। वहीं गुरुवार को जल उपभोक्ता संगम प्रबन्ध समिति अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर इन अज्ञात किसानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की। इस सम्बन्ध में सहायक अभियन्ता की ओर से पुलिस थाने में परिवाद दिया गया है।
अध्यक्ष रामचन्द्र ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि 25 दिसम्बर रात्रि को लगभग 8-9 बजे के मध्य चक 14 बीडी बी मोघे पर नहर के अन्तिम छोर के किसानों को सूचना मिली कि 14 बीडी बी के मोघे के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। जिसपर नहर की टेल के दर्जनों किसान चक 14 बीडी बी मोघे पर गए। तब मौके पर मोघे के पास कस्सी, बठल, बाल्टी, हथोड़ा, सब्बल व पानी से भरे हुए ड्रम व सीमेंट-बजरी मिश्रण मसाला मिला। मौके पर चक 14 बीडी बी के कुछ काश्तकारो ने हमें रोका व फोटो-विडियो बनाने के लिए मना किया। तो मोतीराम व अवतार सिंह चक 25 बीडी के साथ इन किसानों ने मारपीट की। जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना खाजूवाला में दर्ज करवाई गई तथा सिंचाई विभाग को भी अवगत करवाया।
सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता दीपक मीणा मौके पर आए, तो मौके पर नहर व मोघे को तोडफ़ोड़ (क्षतिग्रस्त) किया हुआ पाया। बाद में सूचना सहायक अभियन्ता फेरेन्द्र यादव ने पुलिस थाना खाजूवाला में 14 बीडी बी के काश्तकारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। जिसकी अभी तक किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गयी है। जिससे बीडी नहर के टेल के काश्तकारो में भारी आक्रोश है। किसानों ने मांग की कि 14 बीडी बी के मोघे के साथ छेड़छाड़ करने वाले किसानों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष राकेश गोदारा, रामस्वरूप पंवार, रामचन्द्र बेनीवाल, कालूवाला सरपंच प्रतिनिधि कालूराम भाटी, पूर्व सरपंच राजेन्द्र बेनीवाल, अवतार सिंह, राजेश सुथार, जगदीश मण्डा, राकेश गोदारा, सुधीर गोदारा सहित दर्जनों किसानों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।