rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला के ग्राम पंचायत 14 बीडी के एक युवक का एम्स में सलेक्शन हुआ। जिसे 14 बीडी सरपंच राजाराम कस्वां ने पंचायत में माला पहनाकर सम्मानित किया है।
सरपंच राजाराम कस्वां ने बताया कि 14 बीडी के बुधराम बावरी का चयन भारत के सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेज में से एक एआईआईएमएस एम्स में होने पर पंचायत में बुलाकर सम्मानित किया है। युवक बुधराम ने 14 बीडी का ही नहीं बल्कि खाजूवाला क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। अब बुधराम एक बहुत अच्छा डाक्टर बनकर देश की सेवा करेंगे। एक बहुत ही जरूरतमंद परिवार के बेटे का इतना बड़ा चयन हम सब के लिए बहुत गर्व की बात है। इस मौके पर अनिल कस्वां व ग्राम पंचायत के प्रबुद्ध जन भी उपस्थित रहे।