जेएनवीसी: ट्रेक्टर के नीचे दबने से 17 वर्षीय युवक की मौत

जेएनवीसी: ट्रेक्टर के नीचे दबने से 17 वर्षीय युवक की मौत

बीकानेर। ट्रेक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 17 वर्षीय युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र के जोड़बीड में 9 अगस्त की शाम को 5 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में सुरधना निवासी भंवर सिंह ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका 17 वर्षीय बेटा जितेन्द्र सिंह 9 अगस्त की शाम को ट्रेक्टर लेकर बीकानेर आ रहा था। इसी दौरान जोड़बीड में उसका ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके चलते उसका बेटा ट्रेक्टर के नीचे दब गया और मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।