R खबर, एक 18 साल के स्टूडेंट ने 27 कॉलेजों में एडमिशन के लिए अप्लाई किया और सभी जगह वो सेलेक्ट भी हो गया। स्कॉलरशिप के तौर उसने विभिन्न कॉलेजों से कुल 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी जीत ली है।
अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले इस स्टूडेंट का नाम जोनाथन वॉकर है। इस मेधावी स्टूडेंट ने अभी ये तय नहीं किया है कि उसे एडमिशन किस कॉलेज में लेना है। वो अभी एक डिप्लोमा प्रोग्राम पूरा कर रहा है। जोनाथन को साइंस और स्पोर्ट्स में गहरी दिलचस्पी है। जोनाथन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में आगे बढ़ने की योजना बना रहा है। उसका मकसद ऐसे यंत्र का निर्माण करना है, जिससे दिव्यांग और वंचित लोगों की मदद की जा सके।
27 कॉलेजों में एडमिशन के लिए सेलेक्ट होने और 30 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप के मुद्दे पर जोनाथन कहते हैं कि उस वक्त मुझे बेहद आश्चर्य हुआ था कि उन कॉलेजों को मुझमे इतनी रुचि है।
जोनाथन का जिन कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में सेलेक्शन हुआ है, उनमें हार्वर्ड, Massachusetts इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जॉन हॉपकिंस, Yale और Pennsylvania यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी शामिल हैं।