शहर में इस जगह शराब तस्करी को लेकर भिड़े 2 गुट, लाठीचार्ज
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी के देवनगर इलाके में शराब तस्करी को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया। सूचना पर पहुंची पुरानी आबादी पुलिस पर अज्ञात आरोपियों ने पत्थरबाजी की। इसके बाद पुलिस ने कंट्रोल रूम की मदद लेकर पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता मंगवाया। आरएसी की एक टुकड़ी ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजीं। इसमें कथित तौर पर एक महिला घायल हो गई। सूचना कई लोगों के चोटें लगने की भी आई है लेकिन इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई।
यह वारदात रविवार रात करीब दस बजे शराब की दुकान के आसपास हुई। सूत्रों के अनुसार लाइसेंसशुदा शराब दुकानदार की ओर से अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों को रोका गया तो आपस में झगड़ा हो गया। इसके बाद लगातार स्थिति तनावपूर्ण होती गई। मामले की जानकारी लेने के लिए पुरानी आबादी एसएचओ को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। देर रात समाचार लिखे जाने तक आरएसी का जाब्ता देवनगर इलाके में तैनात था।