खाजूवाला, 66 वी राज्य स्तरीय लगोरी प्रतियोगिता में बीकानेर के 17 वर्षीय बालक वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 2 केडब्ल्यूएम की अगुवाई में राज्य स्तर पर विजेता रही टीम के खाजूवाला आगमन पर खाजूवाला मुख्य चौराहे पर भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया। यहां मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बद्रीराम एवं नायब तहसीलदार सपना सोनी ने बच्चों का माला पहना कर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
वही बच्चो का एसडीएम कार्यालय में उपखंड अधिकारी श्योराम ने सभी खिलाड़ियों व शारीरिक शिक्षकों का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। टीम को विजयश्री दिलाने में 2 केडब्ल्यूएम के शारीरिक शिक्षक सुभाषचंद्र बिश्नोई की मुख्य भूमिका रही। राज्य स्तरीय यह प्रतियोगिता पिपलाई सवाई माधोपुर में संपन्न हुई। जिसमें 99 टीमों के 1485 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
टीम के साथ प्रभारी पन्नालाल गोयल व रणवीर कुमार रहे। इस वर्ष 66 वीं खेलकूद प्रतियोगिता में खाजूवाला की शारीरिक शिक्षकों की अगुवाई में लगोरी खेल के साथ-साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 3 पीडब्ल्यूएम के शारीरिक शिक्षक विजयपाल कड़वासरा की अगुवाई में कूड़ो खेल में 17 या 19 वर्ग दोनों में बालिका वर्ग की चैंपियन शिप रही।
बालिकाओं ने स्वर्ण पदक हासिल किया। इस मौके पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक लालूराम बिस्सू, अनोपचंद खीचड़, श्यामसुंदर रामावत, राजेंद्र बेनीवाल, रविंद्र कुमार बिश्नोई आदि मौजूद रहे।