लॉरेंस गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार, बदमाशों को पैसों की लेन-देन में करते थे मदद

लॉरेंस गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार, बदमाशों को पैसों की लेन-देन में करते थे मदद

श्रीगंगानगर पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए घड़साना क्षेत्र से गिरोह के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव यादव ने देर शाम इस बारे में जानकारी दी। एसपी गौरव यादव ने बताया- पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल और मनीष के रूप में हुई है। दोनों आरोपी लॉरेंस गिरोह के लिए स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे थे। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वे गैंग के सक्रिय बदमाशों को छिपने के लिए ठिकाने मुहैया कराते थे और गिरोह के पैसों के लेनदेन में मदद करते थे। दोनों से पूछताछ के दौरान पुलिस को गिरोह के नेटवर्क और काम करने के तरीकों के बारे में कई अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान कर रही है।