











2025 Hyundai Venue: दमदार फीचर्स और नए इंजन ऑप्शन्स के साथ 4 नवंबर को होगी लॉन्च, जानें पूरी डिटेल्स
दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल दिग्गज हुंडई मोटर कंपनी अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू (Venue) को नए अवतार में पेश करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में 2025 Hyundai Venue की आधिकारिक तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें इसके डिजाइन और इंटीरियर में कई बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं। नई वेन्यू पहले से ज्यादा प्रीमियम, टेक-लोडेड और दमदार इंजन ऑप्शन्स के साथ आएगी। लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV300 से होगा।
लॉन्च डेट और बुकिंग डिटेल्स:-
हुंडई ने पुष्टि की है कि 2025 Hyundai Venue को भारत में 4 नवंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। बुकिंग्स पहले ही शुरू हो चुकी हैं — ग्राहक इसे अधिकृत हुंडई डीलरशिप या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से टोकन अमाउंट जमा कर बुक कर सकते हैं।
कीमत और वेरिएंट्स:-
हुंडई ने नए मॉडल में ‘HX’ सीरीज़ के तहत कुल 11 वेरिएंट्स पेश किए हैं — जिनमें 7 पेट्रोल और 4 डीजल मॉडल्स शामिल हैं। नई डिजाइन और फीचर्स की वजह से कीमतों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
- एंट्री-लेवल वेरिएंट: लगभग ₹8 लाख (एक्स-शोरूम)
- टॉप वेरिएंट: करीब ₹14 लाख (एक्स-शोरूम)
इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन्स:-
2025 Venue तीन इंजन विकल्पों में पेश की जाएगी:
- 1.2L पेट्रोल इंजन – 83PS पावर, 114Nm टॉर्क, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
- 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन – 120PS पावर, 172Nm टॉर्क, 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स
- 1.5L डीजल इंजन – 116PS पावर, 250Nm टॉर्क, 6-स्पीड मैनुअल या नया 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (टॉर्क कन्वर्टर के साथ) डीजल इंजन का नया ऑटोमैटिक गियरबॉक्स इसे और भी स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस देगा।
वेरिएंट-वाइज इंजन और गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन:-
- डीजल-ऑटोमेटिक: HX 5, HX 10
- डीजल-मैनुअल: HX 2, HX 5, HX 10
- टर्बो पेट्रोल DCT: HX 5, HX 6, HX 8, HX 10
- टर्बो पेट्रोल मैनुअल: HX 2, HX 5, HX 8
- 1.2L पेट्रोल मैनुअल: HX 2, HX 4, HX 5, HX 6, HX 6T
डिजाइन और फीचर्स में बड़ा अपग्रेड:-
- 2025 Venue में कंपनी ने अपने नए ‘Sensuous Sportiness’ डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया है।
- नया फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड एलईडी हेडलैंप्स और स्पोर्टी अलॉय व्हील्स
- अंदर मिलेगा बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, और कई कनेक्टेड कार फीचर्स
- हुंडई का दावा है कि नई वेन्यू अपने सेगमेंट में स्मार्ट टेक्नोलॉजी और स्टाइल का नया स्टैंडर्ड सेट करेगी।

