











राजमार्ग 62 पर महाजन पुलिस ने की कार्यवाही
महाजन, स्थानीय पुलिस ने राजमार्ग 62 पर नाकाबंदी के दौरान एक केम्पर गाड़ी से 21 पेटी अवैध देशी शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
महाजन सीआई सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में नाकाबंदी चल रही है। इसी क्रम में मंगलवार को राजमार्ग 62 पर कस्बे से करीब दो किमी दूर अरजनसर की तरफ एएसआई अनोपसिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल कुलदीप रेवाड़, कुलदीप साहू आदि के साथ नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान अरजनसर की तरफ से आ रही एक केम्पर गाड़ी को रोककर पुलिसकर्मियों ने तलाशी ली तो गाड़ी में 21 पेटी अवैध देशी शराब मिली। पुलिस ने गाड़ी चालक शेखसर निवासी शिवचन्द से पूछताछ की तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। ना ही चालक के पास शराब परिवहन सम्बन्धी दस्तावेज मिले। पुलिस ने बताया कि सभी 21 पेटी में 1008 पव्वे बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी शिवचन्द को गिरफ्तार कर शराब बरामद करते हुए गाड़ी को भी जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को आशंका है कि यह शराब चुनावों में बांटने के लिए ले जाई जा रही थी। शराब किस स्थान से भरी गई व कहां ले जाई जा रही थी इसका खुलासा आरोपी से पूछताछ में होगा।

