पानी की डिग्गी में डूबने से 21 वर्षीय युवक की मौत

rkhabar
rkhabar

पानी की डिग्गी में डूबने से 21 वर्षीय युवक की मौत
बीकानेर। पानी की डिग्गी में डूबने से 21 वर्षीय युवक की खबर सामने आई है। घटना पूगल थाना क्षेत्र के चक 06 एमएम की है। जहां रूपाराम (21) पुत्र लाखाराम मेघवाल खेत में पानी लगा रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से वह डिग्गी में गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता लाखाराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।