खाजूवाला: इस काम के लिए मिल गई 22 लाख रुपए की स्वीकृत, पढ़ें पूरी खबर


rkhabarrkhabar

खाजूवाला: इस काम के लिए मिल गई 22 लाख रुपए की स्वीकृत, पढ़ें पूरी खबर
खाजूवाला। विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के प्रयास से इंदिरा गांधी नहर परियोजना की केजेडी नहर को जीरो से टेल तक डी-सिल्टिंग करवाने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा 22 लाख 23 हजार 17 रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।विधायक डॉ. मेघवाल ने बताया कि डी-सिल्टिंग का कार्य होने से अंतिम छोर तक बैठे किसान को पर्याप्त सिंचाई पानी मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि केजेडी नहर के किसानों की ज्वलंत समस्या को देखते हुए उन्होंने आईजीएनपी के मुख्य अभियंता से दूरभाष पर बात करते हुए किसानों को राहत दिलाने के के निर्देश दिए थे। इसके तहत विभाग ने यह राशि स्वीकृत की है।