फर्जी आधार से 240 फर्जी फर्में बनाईं, 524 करोड़ का जीएसटी घोटाला, 22 राज्यों में फैला नेटवर्क
राजस्थान के जोधपुर में देवनगर थानान्तर्गत मसूरिया के श्रमिकपुरा में ई-मित्र से फर्जी आधार व पेन कार्ड बनाने के आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपियों ने फर्जी आधार-पेन कार्ड और सरकारी विभाग-अफसरों की फर्जी सीलें बनाकर देश के 22 राज्यों में न सिर्फ 240 फर्जी फर्जी बनाईं थी, बल्कि 524 करोड़ का जीएसटी घोटाला भी किया। 540 करोड़ में से 278 करोड़ का जीएसटी क्लेम किया जा चुका है और शेष 246 करोड़ जीएसटी इनपुट पास ऑन कर दिया गया था।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि प्रकरण में निहारिका ई-मित्र संचालक मसूरिया यूआईटी कॉलोनी निवासी प्रवीण पंवार व शोभावतों की ढाणी में नारायण नगर निवासी सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया गया था। इनसे पूछताछ के बाद बड़े गिरोह के सक्रिय होने का पता लगा।
थानाधिकारी सोमकरण के नेतृत्व में डीएसटी व साइबर सैल ने विभिन्न पहलूओं पर जांच के बाद ओसियां के पड़ासला में भाटियां की ढाणी निवासी किशनसिंह, रणवीरसिंह, गजेन्द्रसिंह, बावड़ी तहसील के सांवत कुआं खुर्द निवासी चैलाराम मेघवाल व मसूरिया में कुम्हारों की बगेची के पास निवासी अमित भाटी को गिरफ्तार किया गया।