
खाजूवाला, ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन राजीव गांधी सेवा केंद्र में किया गया। उपखंड अधिकारी श्योराम ने बताया जन सुनवाई के दौरान कुल 67 परिवाद प्राप्त हुए। जिसमें से मौके पर 3 परिवादों का निस्तारण किया गया। ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई के दौरान 26 साल पुरानी खातेदारी दी गई। परिवादी सतीश कुमार पुत्र राजपाल बड़वा निवासी 17 पीकेडी द्वारा प्रार्थना पत्र पेेेशकर अवगत करवाया कि 1997 में हुए आवंटन जिसकी सारी किस्ते जमा करवाई जा चुकी थी। जिसको जन सुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी द्वारा खातेदारी सनद दी गई। जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार दर्शन इंदलिया, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी प्रमोद कुमार धायल, उपनिदेशक खाजूवाला डॉ हनुमानराम चौधरी, कनिष्ठ अभियंता अभिमन्यु सिंह, जल संसाधन कनिष्ठ अभियंता अभियंता महेश कुमावत, समाज कल्याण सहायक लेखा अधिकारी करमजीत कौर, शिक्षा विभाग सीबीईओ राजेंद्र बेनीवाल, सहायक कृषि अधिकारी सुभाष चंद्र, वनरक्षक प्रवीण कुमार, महिला पर्यवेक्षक रानी देवी, जल संसाधन कनिष्ठ अभियंता शिवम कुमार, सहायक विकास अधिकारी बालकृष्ण गुप्ता आदि उपस्थित रहे।