मेले पर सौगात: 9 जोड़ी ट्रेनों में लगाए 27 अतिरिक्त डिब्बे
बीकानेर। गोगामेड़ी मेले के दौरान बढ़ने वाली यात्री भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने बड़ी राहत दी है। यात्रियों की सुविधा के लिए 10 सितंबर 2025 तक 9 जोड़ी रेल सेवाओं में साधारण श्रेणी के कुल 27 डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है, जिससे मेले में आने-जाने वालों को अतिरिक्त जगह और सुविधाजनक सफर मिलेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि हर साल गोगामेड़ी मेले के दौरान श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, सादुलपुर और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस बार भी भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए 9 जोड़ी ट्रेनों में प्रत्येक में 3-3 साधारण श्रेणी डिब्बे बढ़ाए जाएंगे। अतिरिक्त कोच जुड़ने से मेले में आने-जाने वाले यात्रियों को भीड़भाड़ से काफी राहत मिलेगी, लंबी दूरी के यात्रियों को खड़े होकर सफर करने की समस्या कम होगी और टिकट मिलने में आसानी होगी। रेलवे का यह कदम मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए सफर को सुगम और आरामदायक बनाएगा। एक अगस्त से शुरू की गई यह सुविधा 10 सितंबर तक लागू रहेगी और इसमें श्रीगंगानगर-सादुलपुर, श्रीगंगानगर-सूरतगढ़, सूरतगढ़-श्रीगंगानगर, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ और हनुमानगढ़-सादुलपुर के बीच चलने वाली नियमित व स्पेशल ट्रेनों को शामिल किया गया है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी ट्रेन में साधारण श्रेणी के स्थान पर द्वितीय शयन यान श्रेणी के कोच लगाए जाते हैं, तो उन्हें भी अनारक्षित कोच माना जाएगा और यात्री इनका उपयोग सामान्य टिकट पर कर सकेंगे।