पारिवारिक बात को लेकर 29 वर्षीय युवक ने पी ली कीटनाशक, बीकानेर रैफर

खाजूवाला, थाना क्षेत्र के 17 बीडी में 29 वर्षीय युवक ने पारिवारिक बात को लेकर आत्महत्या जैसे कदम उठाए। युवक ने घर में रखी कीटनाशक पी ली। जिसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों के द्वारा आनन-फानन में उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पीबीएम ट्रामा सेंटर रेफर किया। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार 17 बीडी निवासी 29 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र कृष्ण लाल मेघवाल ने परिवारिक बातचीत को लेकर घर में रखीं कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जिसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई और गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम ट्रामा सेंटर रेफर किया। यह घटना रात्रि की है। पीबीएम में युवक का इलाज जारी है। युवक को आईसीयू में वेल्टीनेटेर पर रखा है।