











बीकानेर में लाखों के गहने चुराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए
बीकानेर के मुरलीधर व्यास नगर में चोरी के मामले में पुलिस ने महज कुछ घंटों की मशक्कत के बाद तीन बदमाशों को अरेस्ट किया है। फिलहाल चोरी किए गए माल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। एक दिन पहले तीनों आरोपियों ने मिलकर अशोक पुरोहित के घर से लाखों रुपए के गहनों के साथ करीब 80 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी ने बताया- मुरलीधर व्यास नगर में रहने वाले अशोक पुरोहित के घर पर चोरी करने के मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने चोरी की घटना कबूल की है। अब तीनों से बरामदगी का प्रयास हो रहा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसके आधार पर पुलिस ने पहले कैलाश बिश्नोई को पकड़ा। उससे पूछताछ के बाद श्यामसुन्दर पुत्र श्रवण कुमार बिश्नोई उम्र 22 साल निवासी जीवन नाथ जी की बगेची के पास जम्भेश्वर नगर, कैलाश उर्फ केलीया पुत्र श्रवण कुमार जाति बिश्नोई उम्र 24 साल निवासी जीवन नाथ जी की बगेची के पास जम्भेश्वर नगर व सुभाष पुत्र राजाराम जाति बिश्नोई उम्र 27 साल निवासी हनुमान जी के मन्दिर के पास फुलनाथ जी की बगेची जम्भेश्वर नगर को गिरफ्तार किया। तीनों ने बीकानेर में कई जगहों पर चोरी की वारदात करना कबूल किया।

 
 