अवैध डोडा पोस्त व नशीली गोलियों के साथ 3 को दबोचा

बीकानेर, अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत आज जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने सदर थाना की टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त व नशीली गोलियों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने एसपी के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर आज सदर थाना टीम ने कार्यवाही करते हुए गंगानगर चौराहा बीकानेर के पास जगतार सिंह पुत्र जगन सिंह निवासी चौकी भटिण्डा पंजाब के कब्जे से 5 हजार 945 अवैध नशीली गोलीयों को जब्त किया गया व गुरबाज सिंह पुत्र हरिसिंह निवासी भांगचिड़ी पीएस लख्खेवाली पंजाब,मख्खन सिंह पुत्र चंदा सिंह निवासी चौकी भटिण्डा पंजाब के कब्जे से 6 किलो अवैध डोडा-पोस्त जब्त किया गया ।