











खाजूवाला, खाजूवाला तहसील के 18 पीबी में बुधवार दोपहर को अचानक से एक किसान के झोपड़े में आग लग गई। आग लगने के कारण 3 गायों की मौत हो गई वही दो गाय घायल हो गई। आगजनी के बाद ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। ओर पीड़ित परिवार की ओर से प्रशासन से सहायता करने की मांग की गई।
18 पीबी निवासी मुकन्द सिंह ने खाजूवाला तहसीलदार को रिपोर्ट देते हुए बताया कि बुधवार दोपहर को 2:30 बजे उसके घर में बने झोपड़े में अचानक से आग लग गई। जिसकी वजह से झोपड़े में बंधी तीन गायों की मौत हो गई। 2 गए घायल हो गयी। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए। पीड़ित मुकन्द सिंह पुत्र बलवन्त सिंह जटसिख 18पीबी निवासी ने खाजूवाला तहसीलदार को रिपोर्ट देखकर उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की हैं।

 
 