सोने के मानिए बताकर ठग लिए 3 लाख रुपये, मामला हुआ दर्ज।


rkhabarrkhabar

R. खबर, बीकानेर। सोने का सामान बताकर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।

जेएनवीसी बीकानेर थाने में तिलकनगर निवासी नारायणराम ने हनुमानगढ़ टाउन के रहने वाले शंकरलाल प्रजापत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना प्रार्थी की दुकान तिलकनगर में 4 अप्रैल की सुबह की है। इस सम्बंध में नारायणराम ने बताया कि आरोपी ने उसे कहा कि मेरे घर पर शादी है और कुछ पैसों की जरूरत है। प्रार्थी ने अनुसार आरोपी ने उसे सोने के कुछ मनिए दिए और उसके बदले करीब तीन लाख रूपए उधार ले लिये। प्रार्थी के अनुसार आरोपी के दिए मनिए जब उसने चैक करवाए तो मनिए नकली निकले। जब उसने वापस फोन किया तो फोन भी बंद आया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।