बीकानेर में इस जगह अवैध निर्माण पर 3 मंजिला मकान सील

बीकानेर में इस जगह अवैध निर्माण पर 3 मंजिला मकान सील

बीकानेर। बीडीए ने ग्राम चकगर्बी के खसरा 749 में कृषि भूमि पर निर्माण स्वीकृति लिए बिना और भू-उपयोग परिवर्तन कराए बिना ही बनाए गए मकान को सील एंड सीज कर दिया । गुरुवार को सुबह बीडीए के अधिकारी पूरी तैयारी, लवाजमे और संसाधनों के साथ मुक्ताप्रसाद नगर मौके पर पहुंचे और और तीन मंजिला मकान का सीज कर दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम चकगर्बी के उपनिवेशन खसरा नंबर 749 में स्थित कृषि भूमि में बीडीए से निर्माण स्वीकृति लिए बिना और भू-उपयोग परिवर्तन करवाए बिना कृषि भूमि में अवैध निर्माण करवाया गया है। इसलिए मकान को सील एंड सीज किया गया है। गौरतलब है कि इस संबंध में पूर्व क्षेत्र के लोगों की ओर से डीएम, संभागीय आयुक्त, हाउसिंग बोर्ड और बीडीए के अधिकारियों को शिकायत की गई थी। उनका आरोप था कि मुक्ताप्रसाद सेक्टर 12, 13 के खसरों में भू माफियाओं की ओर से अतिक्रमण कर प्लॉट काटे गए हैं।