30 और 31 मार्च की छुट्टी कैंसल, अवकाश के दिन भी खुलेंगे ये कार्यालय

30 और 31 मार्च की छुट्टी कैंसल, अवकाश के दिन भी खुलेंगे ये कार्यालय
जयपुर। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के सभी उपपंजीयक कार्यालय शनिवार-रविवार व सोमवार (31 मार्च) को राजकीय अवकाश के दिन भी प्रदेश में खुले रहेंगे। कलक्टर (मुद्रांक) व उप महानिरीक्षक पंजीयन जयपुर गोरधन लाल शर्मा ने बताया कि 29, 30, 31 मार्च उप पंजीयक कार्यालयों को खुला रखा जाएगा। जहां कार्य दिवसों की भांति सभी दस्तावेज को पंजीबद्ध करवाया जाएगा। इधर, बजट घोषणा की क्रियान्विति के लिए प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक उप पंजीयक कार्यालय प्रात: 8 से रात 8 बजे तक खोला जाएगा। इसकी शुरुआत 28 मार्च से की जा रही है।