बज्जू में पिकअप से 34 किलो डोडा-पोस्त बरामद, आरोपी फरार
बज्जू। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं धरपकड़ को लेकर एक पिकअप गाड़ी से डोडा पोस्त जब्त किया है। बज्जू उप निरीक्षक थानाधिकारी प्रेमसिंह जादौन के नेतृत्व में पुलिस टीम 11 नवंबर की रात्रि को बज्जू-बांगड़सर रोड पर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान बज्जू की ओर से आती एक पिकअप गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने वाहन को सड़क से नीचे दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप की तलाशी लेने में दो कट्टों में 34 किलो 305 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने डोडा पोस्त जब्त कर चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच रणजीतपुरा थानाधिकारी निरीक्षक चंद्रजीतसिंह भाटी को सौंपी है। टीम में उप निरीक्षक जादौन के साथ हैड कांस्टेबल डालुराम, कांस्टेबल जोगेन्द्र, किशनलाल व रामकुमार शामिल रहे।

