











खाजू्वाला, खाजू्वाला पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतों में 10 अक्टूबर को मतदान होगा। मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। मतदाताओं पर चुनाव का रंग चढऩे लगा है। ऐसे में ग्राम पंचायत 34 केवाईडी में भी चुनावी मुकाबला रोचक बनता जा रहा है। सरपंच उम्मीदवार माँगीलाल मेघवाल के द्वारा मंगलवार को दर्जनों चक ढाणियों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर 10 अक्टूबर को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
मतदाताओं को संबोधित करते हुए उम्मीदवार माँगीलाल मेघवाल ने कहा कि आगामी 5 साल में 34 केवाईडी ग्राम पंचायत में चहुमुखी विकास करवाया जाएगा। युवाओं के लिए खेल स्टेडियम, बालिका शिक्षा को बढ़ावा, वृद्धावस्था पेंशन, विद्युतीकरण विस्तार, शुद्ध पेयजल, सड़क निर्माण, खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जरूरतमंद व्यक्तियों तक राशन सहित अनेक विकास कार्य करवाए जाएंगे। सरपंच प्रत्याशी मांगीलाल मेघवाल ने रात्रि को चकों व ढ़ाणियों में जन सम्पर्क किया। यहां मांगीलाल को भारी जन समर्थन मिल रहा है।

 
 