











नई दिल्ली, भारत सरकार ने कोरोना संकट के दौर अब लोगों को राहत देने वाली योजना शुरू कर दी है। जिसमें लोगों को सालाना 36 हजार रुपए की आर्थिक सहायक सरकार द्वारा दी जाएगी। इस सन्दर्भ में केन्द्र सरकार ने गरीबों व जरूरतमंद लोगों के लिए कई योजनाएं भी चलाई है। जिससे लोगों को इस संकट की घड़ी में आर्थिक सम्बल मिलेगा। इसके तहत केंद्र सरकार गरीब, विकलांग, विधवा, वरिष्ठ नागरिकों के खाते में सीधे रुपए या अन्य जरूरी चीजें भी मुहैया करवा सकती है।
गौरतलब है कि कोरोना संकट को देखते हुए पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान किया गया था। जिसके तहत केन्द्र सरकार द्वारा नई योजना -प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना- (PM-SYM) चालू की गई है। इस योजना (PM-SYM) के तहत सरकार देशभर में कचरा उठाने वाले, घरेलु कामगार, रिक्शा चालक, धोबी और खेतिहर मजूदरों जैसे असंगठित क्षेत्र के कामगारों को आर्थिक रुप से मदद करेगी। इस योजना के तहत सरकार 60 साल की उम्र के बाद सालाना 36 हजार रुपये की पेंशन देती है।
देश में एक सर्वे के मुताबित ऐसे 42 करोड़ से अधिक लोग हैं, जिन्हें इस स्कीम के तहत लाभ मिल सकता है। इसके अलावा सरकार पीएम किसान मानधन योजना और लघु व्यापारी पेंशन योजना भी चलाती है। इस योजना के लिए 6 मई तक तकरीबन 64.5 लाख लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
योजना में आम व्यक्ति भी रजिस्ट्रेशन करवाकर उठा सकते है लाभ
योजना असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए है। इसके तहत रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही प्रतिमहिन 15,000 रुपये से अधिक की आमदनी नहीं होनी चाहिए।
कैसे करे रजिस्ट्रेशन
इस योजना में ईपीएफओ (EPFO) इंडिया की वेबसाइट पर जाकर अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी (CSC) का पता लगा सकते हैं। यहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके अलावा एलआईसी (LIC) के ब्रांच ऑफिस, ईएसआईसी (ESIC), ईपीएफओ (EPFO) या केंद्र और राज्य सरकार के लेबर ऑफिस में भी जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपके पास आधार कार्ड, आईएफएससी (IFSC) कोड के साथ सेविंग या जनधन अकाउंट, मोबाइल नंबर होने अनिवार्य है। इस योजना का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेकर आवेदन करें।

