शहर के इस होटल पर दबिश देकर 4 बदमाश गिरफ्तार, मिला ये
बालोतरा जिले की डीएसटी और पचपदरा थाना पुलिस ने ड्रग्स पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एमडीएमए 8.8 ग्राम बरामद की है। वहीं एक कार को भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी रमेश आईपीएस ने बताया- नशाखोरी पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस मुख्यालय और जोधपुर रेंज आईजी के निर्देश पर ऑपरेशन विषभंजन चलाया जा रहा है। इसी के तहत एएसपी गोपालसिंह भाटी, पचपदरा डीएसपी शिव नारायण चौधरी के सुपरविजन में पचपदरा थानाधिकारी अचलाराम के नेतृत्व में टीम बनाई गई। डीएसटी टीम को सूचना मिली की गांव मंडापुरा में स्थित होटल के आगे एक क्रेटा कार खड़ी है। उसमें मादक पदार्थ मिल सकता है। इस पर टीम ने दबिश दी। वहां पर 4 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान उनके पास से मादक पदार्थ एमडीएमए 8.8 ग्राम मिला।

