सड़क हादसे में 4 टीचर की मौत, 2 राजस्थान के

सड़क हादसे में 4 टीचर की मौत, 2 राजस्थान के

रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे टीचर की कार 40 फीट गहरी खाई (माजूम नदी) में जा गिरी। इसमें सवार 4 टीचर की मौत हो गई। इसमें 2 टीचर राजस्थान के रहने वाले थे। हादसा गुजरात के अरवल्ली जिला मुख्यालय मोडासा के पास 9 अगस्त को माजूम ब्रिज पर हुआ था। अहमदाबाद (गुजरात) के चांदखेड़ा स्थित केबी रॉयल अल्टेजा सोसाइटी के रहने वाले विशाल राज अपने साथी आबिद, दीपक (27) और कपिल उपाध्याय (35) के साथ रक्षाबंधन (9 अगस्त) मनाकर कार से मोडासा लौट रहे थे। मोडासा शहर के बाईपास के पास माजूम ब्रिज से गुजरते समय उनकी कार बेकाबू होकर 40 फीट नीचे माजूम नदी में गिर गई। दीपक ​​​​​​पुत्र जगदीश मेवाड़ा पाली (राजस्थान) के मुंडारा (सादड़ी) और कपिल उपाध्याय भरतपुर के संजय नगर के रहने वाले थे। दोनों के शव राजस्थान लाए गए तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। दीपक और कपिल का अंतिम संस्कार 11 अगस्त को किया गया। इनके अलावा अहमदाबाद के चांदखेड़ा निवासी विशाल राज, गुजरात के ही पाटण जिले की राधनपुर तहसील के निवासी आबिद मरडिया की भी जान चली गई थी।