बीकानेर: शराब के नशे में मारपीट कर छीने 40 हजार

बीकानेर: शराब के नशे में मारपीट कर छीने 40 हजार

बीकोनर। शराब के नशे में मारपीट कर हजारों रूपए छीन ले जाने का मामला सामने आया है। घटना कालू पुलिस थाना क्षेत्र में 19 अप्रैल की रात की है। इस सम्बंध में राजासर उर्फ करणीसर के रहने वाले मुन्नीराम पुत्र बीरूराम ने देवीलाल,धर्मपाल,रणवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने शराब के नशे में उसके साथ अभद्रता की। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसके पास से 40 हजार रूपए छीन लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।