rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

दो कार की टक्कर में 5 लोग घायल, अस्पताल में कराया भर्ती

चूरू। रतननगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात ढाढरिया और उदासर के बीच नीमड़ी गांव के पास दो कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक कार में सवार पांच लोग गंभीर घायल हो गए। जिनको निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने घायलों का इलाज किया। अस्पताल में घायल सरदारशहर के वार्ड 6 निवासी प्रकाश ने बताया कि वह अपने मोहल्ले के लोगों के साथ किसी मामले में चूरू गवाही देने आ रहा था। रास्ते में नीमड़ी गांव के पास सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। हादसे में प्रेमा देवी , अंकिता, ज्योति, जितेन्द्र और कार ड्राइवर लालचंद माली थे। हादसे में प्रेमा देवी, अंकिता, ज्योति, प्रकाश और जितेन्द्र घायल हो गए। घायलों को मौके से काकलासर सरपंच राजेन्द्र सिंह और एयू बैंक कर्मचारी सुरेन्द्र ने डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां ज्योति की हालत गंभीर बनी हुई थी। अस्पतालों में घायलों ने बताया कि प्रेमा देवी के परिवार में कोई पुलिस का मामला चल रहा है। जिसकी गवाही देने के लिए परिवार के लोग चूरू आ रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया, जबकि हादसे में दूसरी कार में सवार घायल कोई भी व्यक्ति अस्पताल नहीं पहुंचा।