बीकानेर: दवा लेने आए बुजुर्ग की जेब से 50 हजार पार
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के उपजिला अस्पताल में जेबकतरे सक्रिय हो रखे हैं। अस्पताल में आए दिन मरीजों व परिजनों के रुपए पार होने की घटनाएं सामने आ रही है। सोमवार को भी एक बुजुर्ग व्यक्ति की जेब से 50 हजार रुपए पार होने की घटना सामने आई। नवरतन राजपुरोहित ने बताया कि तोलियासर निवासी गोवर्धनराम पुत्र भींयाराम राजपुरोहित उपजिला अस्पताल में दवा लेने आए थे। अस्पताल में चिकित्सक को दिखाकर दवा लेने के लिए लाइन में लगे। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर जेबकतरों ने उनके कुर्ते की जेब से 50 हजार रुपए पार कर लिए। दवा लेने के बाद बुजुर्ग ने जेब संभाली, तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला। अस्पताल में सीसीटीवी फुटेज में भी दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जेबकतरों की तलाश शुरू की। बुजुर्ग अपने परिवार में विवाह के लिए खरीदारी करने रुपए लेकर बाजार आया था। हालांकि पुलिस ने अवांछनीय घटनाओं की रोकथाम के लिए बाजार सहित प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए थाने में लगाया टीवी गत करीब एक माह से खराब है। सोमवार को बुजुर्ग के साथ हुई घटना के फुटेज तो पुलिस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए, लेकिन टीवी के अभाव में फुटेज देखे नही जा सके।