खाजूवाला, 114वीं बटालियन बीएसएफ मुख्यालय खाजूवाला में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बुधवार को सीएचसी की टीम ने अधिकारियों व जवानों के टीकाकरण किया।
बीएसएफ के कमांडेंट हेमंत यादव द्वारा 2 दिन पूर्व पहला टीका खुद लगवा कर जवानों को टीका लगाने का संदेश दिया था। कमाडेंट यादव ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीका सुरक्षित हैं और सभी बेहिचक कोरोना टीका लगाए। ताकि कोरोना महामारी को हम जड़ से भगा सके। बीएसएफ के द्वितीय कमान अधिकारी एएस पीटर ने बुधवार को पहला टीका लगवाया। फिर बीएसएफ कैम्पस व बीओपी के लगभग 532 जवानों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इस दौरान बीएसएफ के जवानों में कोरोना के टीकाकरण को लेकर उत्साहित दिखे।
इस दौरान बीएसएफ के डिप्टी कमाडेंट विनोद कुमार बड़सरा, प्रशांत चौहान, सीएचसी प्रभारी डॉ. अमरचंद बुनकर, डॉ. खँगार सिंह, सब इंस्पेक्टर रोशनी चाहर व धर्माराम सहित बीएसएफ जवान मौजूद रहे।