rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला मण्डी में एक बार फिर से कोरोना का महा विस्फोट हुआ है। बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार खाजूवाला क्षेत्र में 55 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। इस बार कोरोना शहरों के साथ-साथ गाँवों में भी काफी फैल रहा है।
चिकित्सा प्रभारी डॉ.अमरचन्द बुनकर ने बताया कि खाजूवाला मण्डी में सोमवार को कोरोना जाँच करवाई गई थी। जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई है। इस रिपोर्ट में खाजूवाला सहित क्षेत्र के चक आबादियों के 55 लोग कोरोना पॉजिटिव आ गए है। जिसमें खाजूवाला सीएचसी में 2, आरएमजीबी बैंक में 2, पुलिस थाना में 1, 132 जीएसएस में 2, धान मण्डी में 1, सहित 22 केवाईडी, 20 बीडी, 8 केवाईडी, 5 केवाईडी, सियासर चौगान, 10 डीडब्ल्यूडी, 25 केवाईडी, 3 पावली, 2 पीएचएम, 2 कालूवाला, सिसाड़ा, 33 केवाईडी, 12 पीबी में 55 रोगी मिले है।