पाक से भेजी गई 56 किलो हेरोइन जलाकर की नष्ट

पिछले साल जून में खाजूवाला से लगती सीमा पर बीएसएफ ने किया था जब्त

एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर व क्षेत्रीय निदेशक की मौजूदगी में निस्तारण

खाजूवाला, पीवीसी पाइप में 54 पैकेट में डालकर पाकिस्तान से भारत भेजने पर की गई 56 किलो हेरोइन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को नष्ट कर दी हैं। जोधपुर के बड़ली में नगर निगम के प्लांट में इस हेरोइन को जला दिया गया हैं। पिछले साल जून में सीमा सुरक्षा बल ने बॉर्डर पार से आई इस हेरोइन को जब्त किया था। इसके अंतरराष्ट्रीय बाजार में 270 करोड़ रुपये कीमत आंकी गई थी। एनसीबी उत्तर क्षेत्र के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह शुक्रवार को जोधपुर आए। जहां एनसीबी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद नगर निगम की सीबीडब्लूटीएफ प्लांट पहुंचे। ब्यूरो के अधिकारियों की मौजूदगी में पाकिस्तान की 56 किलो हेरोइन को प्लांट में जलाकर नष्ट कर दिया गया। हेरोइन निस्तारण के लिए ब्यूरो की ओर से हाई लेवल ड्रग्स डिस्पोजन कमेटी गठित की गई। इसमें डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह क्षेत्रीय निदेशक एसडी जम्बोडटकर व कस्टम के सहायक कमिश्नर ने हेरोइन नष्ट करने का आदेश दिया।

सीमा पार से पीवीसी पाइप में भेजी गई थी हेरोइन
गत वर्ष 3 जून को सीमा सुरक्षा बल ने बीकानेर जिले के खाजूवाला के सीमावर्ती चौकी बांधली के पास पीवीसी पाइप में 54 पैकेटस में 56 किलो 501 ग्राम हेरोइन जब्त की थी। जांच एनसीबी को सौंपी गई थी। इस मामले में पंजाब की जेल में बंद एक व्यक्ति ने पाकिस्तान संपर्क कर यह हेरोइन मंगाई थी। इस मामले में 8 जनों को गिरफ्तार किया था। उसमें से पंजाब के चार आरोपी लेने आए थे। जबकि तीन स्थानीय आरोपियों ने इनका सहयोग किया था। वही एक आरोपी जेल में रहकर हेरोईन मंगवाने वाला शामिल है।