rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला के ग्राम पंचायत 8 केवाईडी 32 हेड से ३65 हैड जाने वाली सड़क काफी ज्यादा टूट चुकी है। जिसके कारण किसानों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
8 केवाईडी से मनीष पुगलिया ने बताया कि 8 केवाईडी से 365 हैड मण्डी को जाने वाली सड़क टूट चुकी है। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क पर वाहनों का आना-जाना काफी ज्यादा रहता है। सड़क टूटने के कारण वाहन चालकों को वाहन को नीचे उतार कर चलाना पड़ता है। इस सड़क पर सबसे ज्यादा परेशानी मोटरसाइकिल चालको को होती है। यहां मोटरसाइकिल कंकरिट के कारण पेंचर हो जाते है। ग्रामीण क्षेत्र की मुख्य सड़क 365 हेड़ रोड़ से 6 केवाईडी, 9 केवाईडी जाने वाली रोड़ भी जगह-जगह से टूट चुकी है। ग्रामीणों की मांग है कि 365 हैड से 32 हैड तक इस रोड़ को नए सिरे से बनवाई जाए। ताकि ग्रामीणों को इस परेशानी से निजात मिले।