खाजूवाला फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 8 सदस्यों की तबीयत बिगड़ी

खाजूवाला, खाजूवाला के 16 बीडी में एक ही परिवार के 8 सदस्य फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। सभी को रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाजूवाला में पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सको द्वारा उपचार किया गया। जिसके बाद हालात सही होने के बाद सभी को घर भेज दिया गया है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अमरचंद बुनकर ने बताया कि रविवार को एक ही परिवार के छोटे बड़े 8 सदस्य फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार सभी सदस्यों ने एक दिन पुरानी लस्सी व खाना खाया था। जिसकी वजह से इनकी तबीयत खराब हुई व सभी को उल्टी व दस्त होने लगे। इनमें एक महिला व पांच बच्चो व दो पुरुष सहित कुल 8 सदस्य हैं। घर मे ही खाना खाने के बाद इन सभी की तबीयत खराब है। जिनका उपचार खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ। अब सभी की तबियत सही बताई जा रही है।
खाजूवाला के 16 बीडी निवासी 65 वर्षीय नारायण राम का परिवार है। जिसमें 60 वर्षीय सीतादेवी, 35 वर्षीय कृष्ण लाल, 14 वर्षीय गुरमीत, 7 वर्षीय दलीप, 12 वर्षीय सुखराम, 15 वर्षीय गुरमेल, 11 वर्षीय सुनीता, जिनकी तबीयत खराब हुई है। जिनकी स्थिति सही है और चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई है।