rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में सरकारी सिस्टम धीमा चल रहा है। राज्य सरकार द्वारा अधिकारी व कर्मचारी जनता की सेवा करने के लिए लगाए गए है। लेकिन काम समय पर नहीं होने से खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। खाजूवाला के वार्ड नम्बर 17 निवासी इन्द्राज जो कि 80 प्रतिशत विकलांग है। उसे मिलने वाली पेंशन एक साल से बन्द पड़ी है। जिसके कारण इन्द्राज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस प्रकार के और भी मामले है। जिनके खातों में पेंशन काफी समय से प्राप्त नहीं हो रही है।
इन्द्राज के भाई विशाल कुमार ने बताया कि इन्द्राज पुत्र पुरूषोतम पारीक वार्ड नम्बर 17 खाजूवाला निवासी है। इन्द्राज 80 प्रतिशत विशेष योग्यजन की श्रेणी में है। जिसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से 1 अक्टूबर 2005 से पेंशन स्वीकृत हुई है। जिसका पीपीओ नम्बर आरजेएस-०१८१७५६७ है। इसकी पेंशन राशि पहले डाक विभाग के खाते में प्राप्त होती थी। जिसे बाद में विभाग ने बैंक खाते में अनिवार्य कर दिया। जिसकी पेंशन खाते में आनी चाहिए थी। इस सम्बन्ध में जनआधार में पीपीओ सीडिंग भी खाते में करवा दिया गया है। लेकिन पिछले लगभग एक वर्ष से पेंशन खाते में नहीं आ रही है। इसके लिए कई बार पंचायत समिति खाजूवाला व विभाग के चक्कर लगा चुके है। लेकिन पेंशन राशि प्राप्त नहीं हुई है। इस सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी को भी ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया है लेकिन पेंशन नहीं मिल पाई है।

इनका कहना है
इन्द्राज के जन आधार पोर्टल सीडिंग हो चुकी है। परन्तु पेंशन पोर्टल पर आज दिनांक तक सीडिंग नहीं हो पाई है। जिस कारण आधार कार्ड व बैंक खाता अपडेट नहीं हुआ है। इस बाबत अतिरिक्त निदेशक पेंशन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पत्र जारी कर पेंशन पोर्टल पर सीडिंग करने के लिए कहा गया है। पंचायत समिति कार्यालय द्वारा लगातार प्रयास पेंशनर को लाभ दिलवाने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही इन्द्राज की पेंशन खाते में डलवा दी जाएगी।

राजेन्द्र जोईया,
विकास अधिकारी पंचायत, समिति खाजूवाला।