देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86,432 नए मामले जाने और भी आंकड़े

नई दिल्ली, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, भारत में इस वायरस से अब तक 68,472 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है। सुबह 10 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 86,432 नए मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा किसी भी मुल्क में कोरोना के नए मामलों की सबसे बड़ी संख्या है।

देश भर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 40 लाख के पार हो गई। आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कोविड 19 वायरस की चपेट में आकर 69,561 मरीजों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के चलते 1,089 लोगों ने दम तोड़ा।