बीकानेर: इतने करोड़ से दो साल तक चमकेंगी 9 प्रमुख सड़कें, रोज साफ होगी धूल
बीकानेर। रोड स्वीपिंग का काम लंबे समय से रुका हुआ था। शहर के ज्यादातर मार्ग के डिवाइडर से लेकर सड़कों के किनारे सफाई नहीं हो रही मगर अब ये काम शुरू हो जाएगा। निगम ने शहर के प्रमुख एंट्री मार्ग के साथ ही प्रमुख 9 मार्गों का रोड स्वीपिंग होगी। 2 करोड़ 60 लाख रुपए से दो साल के लिए टेंडर और वर्कआर्डर जारी किया गया है। दरअसल हर महानगर में शहर के मुख्य मार्गों की सफाई अलग तरह से होती है। डिवाइडर के किनारे और दोनों मुख्य मार्ग साफ होते हैं। मिट्टी हटाई जाती है। बीकानेर में लबे समय से रोड स्वीपिंग का काम रुका हुआ था। अब निगम ने टेंडर करने के साथ ही वर्कआर्डर भी जारी कर दिया है। 9 सड़कों की सफाई होगी। ठेकेदार अब भले रोड स्वीपिंग मशीन लाए या सफाई कर्मचारियों से काम कराए ये ठेकेदार पर निर्भर है मगर सड़कों की सफाई अब प्रतिदिन होगी। शर्तें कड़ी रखी गई हैं। अगर सफाई नहीं हुई तो ठेकेदार पर जुर्माना भी लगेगा। निगम के वित्तीय अधिकारी धीरज जोशी का कहना है कि शहर के भीतर तो सफाई हो जाती थी मगर रोडों की सफाई का काम धीमा था। अब इस टेंडर के बाद दो साल तक लगातार सफाई काम होगा। अगर इसमें कोताही बरती गई तो एक्शन भी होगा। जुर्माना भी लगेगा।
इन सड़कों की होगी रोड स्वीपिंग
करमीसर तिराहे से गंगानगर सर्किल . गंगानगर सर्किल से म्यूजियम चौराहे तक . गंगानगर चौराहे से बीछवाल तक . सर्किट हाउस से हल्दीराम प्याऊ तक . म्यजियम सर्किल से अंबेडकरनगर चौराहे तक . जैन स्कूल से भीनासर पुलिस चौकी तक . अंबेडकर चौराहे से रानीबाजार तक . रानीबाजार पुलिया से मेडिकल कॉलेज चौराहे तक . शिवबाड़ी चौराहे से व्यास कॉलोनी थाने तक . पंचशती चौराहे से गौतम चौराहा . गंगानगर चौराहे से कीर्ति स्तंभ चौराहा और करणी सिंह स्टेडियम।

