बीकानेर: 92 टीमों ने सौ से अधिक जगह दबिश देकर 50 को पकड़ा

rkhabar
rkhabar

बीकानेर: 92 टीमों ने सौ से अधिक जगह दबिश देकर 50 को पकड़ा

बीकानेर। पुलिस ने एरिया डॉमिनेशन के तहत रविवार को एक दिवसीय विशेष अभियान चलाकर वांछितों व बदमाशों को पकड़ा। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के नेतृत्व में 92 पुलिस टीमों में शामिल 413 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने सौ से अधिक जगह दबिश देकर 50 से अधिक वांछितों व अपराधियों को पकड़ा। अभियान के तहत पुलिस ने 27 हिस्ट्रीशीटर को चेक किया। इअभियान के तहत 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 10 स्थाई वारंटियों को भी गिरफ्तार किया है।