rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

मोबाइल ओपीडी वेन पहुंची गांवों में, मरीजों को मिली राहत

महाजन, ग्रामीण अंचल में मौसमी व अन्य बीमारियों से परेशान मरीजों को राहत देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल ओपीडी वेन की सेवा प्रारम्भ कर रखी है। मंगलवार को यह वेन जिले की सीमा पर स्थित फूलेजी में पहुंची जहां विद्यालय में शिविर लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा आदि दी गई।
अरजनसर चिकित्सा प्रभारी डॉ. पंकज महला ने बताया कि मोबाइल ओपीडी वेन की व्यवस्था चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए की गई है। ताकि आमजन को इस विषम परिस्थिति में घर बैठे ही चिकित्सा सुविधा मिल सके। डॉ. महला ने बताया कि फूलेजी में ९३ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया वहीं ९ गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं आदि वितरण की गई। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि शिविर में सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया गया। मोबाइल ओपीडी वेन में डॉ. वेदप्रकाश, लैब टेक्नीशियन प्रेम कुमार, जीएनएम संतोष, एएनएम पूनम, चकजोड़ एएनएम संगीता कुमारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य व व्याख्याताओं ने भी व्यवस्थाओं को सुचारू रखने में पूर्ण सहयोग किया। ग्रामीणों ने बताया कि इस संकट काल में गांवों में विभाग की ओपीडी वेन पहुंचने से राहत मिली है।