rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ तथा अमर शहीद भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव के बलिदान दिवस के अवसर पर शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाजूवाला में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों, स्काउटस, विद्यार्थियों एवं विद्यालय के स्टाफ सदस्यों द्वारा रैली निकालकर राष्ट्रीय एकता, अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद किया तथा 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बागडिय़ा ने स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बदरी राम ने विद्यार्थियों को शहीदों के द्वारा दी गई। विरासत को अक्षुण्ण रखने का संकल्प दिलवाया। शाला के जयराम, भूपेन्द्र कौशिक, विजय कुमार, कमला गोदारा, दोलाराम, राजेश कुमार विश्नोई, दिलीप कुमार, अनीता अरोड़ा आदि स्टाफ सदस्य में कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खाजूवाला इकाई द्वारा मंगलवार को शहीद दिवस मनाया गया। इस मौके पर एबीवीपी के कार्यकर्ता राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला में कार्यकर्ताओं ने भगतसिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री लक्ष्य गेरा ने मंच संचालन करते हुए भगतसिंह के जीवनी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरु का जीवन प्रत्येक युवा के लिए प्रेरणादायी है और तीनों ने मां भारती को स्वतंत्र कराने के लिए अपना सबकुछ यहां तक प्राण भी न्यौछावर कर दिए। नगर सह मंत्री रोहित भार्गव ने कहा कि इन शहीदों को देश सदैव याद रखेगा। इस अवसर पर लक्ष्य गेरा, रोहित भार्गव, नरेंद्र सॉखला, राहुल, बलजोत, हेपी सिंह, पियूष सोमानी, गगनदीप सिंह, मौनू बिश्नोई एवं कई अन्य कार्यकर्ता इसमे शामिल रहे।