rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, सोमवार रात आये अंधड़ व ओलावृष्टि से हुए नुकसान के मुआवजा के लिए खाजूवाला प्रशासन से पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने मिलकर मुआवजे की मांग की है।
डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी से मांग की कि प्रशासन केवल बीमा कम्पनी के भरोसे किसानों को छोड़ रहा है। प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वह बीमा कम्पनी को पाबंद करें साथ ही विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाए। डॉ. मेघवाल ने कहा किसानों की फसल पकाव पर थी, कुछ फसल काट कर इकठ्ठा कर रखी वो इस अंधड़ व ओलावृष्टि के कारण खत्म हो गई। अब किसानों के पास मुआवजा के अलावा कोई कुछ नहीं बचा। इस सम्बन्ध में बीकानेर में जिला कलेक्टर से मिलकर किसानों के मुआवजे के लिए ज्ञापन भी दिया है। जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। डॉ.मेघवाल बुधवार को चक 5 केवाईडी, 8 केवाईडी, 6 बीडी, 19 बीडी, 20 बीडी, 16 बीडी, 17 केवाईडी आदि चकों में किसानों से मिले। यहां किसानों की सरसों, चना, इसबगोल की फसल पूरी तरह खत्म हो चुकी है। इस मौके पर उनके साथ प्रशांत बिश्नोई, मक्खनसिह, अशोक खीचड़, सरपंच प्रतिनिधि 5 केवाईडी चैनाराम, जितेंद्र थापना, धर्मपाल डाला, निशांत सिंह, नरसी मेघवाल व डॉ हरिराम घोड़ेला सहित किसान साथ रहे।